ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

बीजिंग: चीन में शनिवार को थ्येनआनमेन चौक विद्रोह के 27 साल पूरे होने का दिन शांतिपूर्ण रहा। इस चौक पर बर्बर सैन्य कार्रवाई में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों छात्रों का नरसंहार हुआ था। ऐतिहासिक थ्येनआनमेन चौक के आसपास यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई और पुलिस ने 109 एकड़ के इस क्षेत्र में प्रवेश करने वालों की गहन तलाशी ली ताकि कोई किसी तरह का पोस्टर और बैनर लेकर घुस नहीं पाए। ऐतिहासिक घटना की एक तस्वीर दुनियाभर में प्रसिद्ध हुई थी जिसमें वर्ष 1989 में युद्ध टैंकों की कतार के सामने एक युवक को खड़े हुए दिखाया गया था। इस स्थल पर शनिवार को लोगों का हुजूम उमड़ा। सरकार ने कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि बीते तीन दशकों में चीन द्वारा हासिल की गई बड़ी उपलब्धियां कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना (सीपीसी) द्वारा अपनाए गए रास्ते के सही होने का प्रमाण हैं।' हर साल चार जून को ऐसे दिन के रूप में याद किया जाता है जब हजारों युवक बीजिंग की सड़कों पर उतरे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख