ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने असम में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। इनमें 5 बच्चे और चार महिलाएं हैं, जो बिना किसी वैध कागजात के बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ के मुताबिक, गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्गत तैनात 192 बटालियन के जवानों ने इन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। बीएसएफ जवान भारत-बांग्लादेश और भारत-पाक सीमा की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं और अवैध प्रवेश एवं ड्रग्स, हथियारों, जानवरों, फर्जी नोटों की तस्करी जैसे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाते हैं।

इससे पहले शुक्रवार को भी गुवाहाटी बॉर्डर के सतभंडारी आउटपोस्ट के पास बीएसएफ ने तस्करी की एक कोशिश को नाकाम किया था। खुफिया इनपुट के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार सुबह एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद यह सफलता मिली। जवानों ने इस दौरान 25 किलो गांजा बरामद किया, जिसे भारत से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था।

भारत और बांग्लादेश एक-दूसरे के साथ 4,096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं, जो दुनिया का पांचवां सबसे लंबा लैंड बॉर्डर है। इसमें, असम में 263 किलोमीटर, त्रिपुरा में 856 किमी, मिजोरम में 318 किमी, मेघालय में 443 किमी और पश्चिम बंगाल में 2,217 किमी सीमा लगती है। बांग्लादेश के साथ असम की 263 किमी लंबी सीमा में 143.9 किमी जमीन और 119.1 किमी पानी क्षेत्र है।

बीएसएफ ने बताया कि कोरोना महामारी के बावजूद सीमा सुरक्षा बल ने अपनी सभी पैट्रोलिंग टीम को बॉर्डर पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। सीमा से सटे इन राज्यों में अवैध घुसपैठ की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा को लांघना एक अपराध की श्रेणी में आता है। लेकिन कई बार बीएसएफ सीमावर्ती लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उसे मानवीयता के आधार पर छोड़ देती है।

पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर भी आए दिन पकड़े जाते हैं बांग्लादेशी
पिछले शनिवार को साउथ बंगाल फ्रंटियर के इलाके में बीएसएफ ने अलग-अलग जगहों से 4 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। वहीं बीते 19 जुलाई को बीएसएफ ने दक्षिण बंगाल में अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत 6 बांग्लादेशियों को पकड़ा था। बीएसएफ ने एक बयान में बताया था कि हकीमपुर चौकी के पास सीमा पार करके भारत में घुसने की कोशिश कर रही दो महिलाओं को जवानों ने पकड़ा था। दोनों महिलाएं कोलकाता जाना चाहती थीं। वे ढाका की थी और उनकी उम्र 20 साल के आसपास थी।

बीएसएफ के अनुसार, दूसरे मामले में उसी दिन गरजाला में सीमा पार करने का प्रयास कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया था। वे सभी एक ही परिवार के थे. उनमें तीन साल और ग्यारह साल के दो नाबालिग बच्चे भी शामिल थे। इन बच्चों के पिता ने अधिकारियों को बताया कि वे मुंबई जा रहे थे। उसने कई बार सीमापार करने का दावा भी किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख