भुवनेश्वरः बीजद अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव हारने वाली बीजेपी पर परोक्ष हमला किया और कहा कि यह सुशासन है न कि ‘डबल इंजन‘ सरकार जो किसी पार्टी को चुनाव जीतने में मदद कर सकती है।
पटनायक ने ये टिप्पणी शनिवार को झारसुगुड़ा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार की जीत के बाद की। बिना किसी पार्टी का नाम लिए पटनायक ने कहा, ‘‘सिंगल इंजन या डबल इंजन मायने नहीं रखता। लोगों के दृष्टिकोण से, शासन महत्वपूर्ण है। सुशासन और जन.समर्थक शासन की हमेशा जीत होती है।‘‘
बीजेपी ने कर्नाटक में ‘डबल इंजन‘ (राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार) को अपना नारा बनाया था। पटनायक की ‘डबल इंजन‘ सरकार की परोक्ष आलोचना को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि विपक्षी बीजेपी ने लंबे समय से ओडिशा के लोगों को त्वरित विकास का लालच दिया है, यदि वे राज्य में पार्टी को सत्ता में लाते हैं।
इस वादे के समर्थन में राज्य में पूर्व में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने बयान दिए थे।
पटनायक की यह टिप्पणी सभी विधानसभा चुनावों में केंद्र में रहने वाले बीजेपी के नारे पर उनकी लंबी चुप्पी के बाद आई है। ऐसा लगता है कि कर्नाटक में भगवा पार्टी की पराजय ने उन्हें इस पर बोलने का अवसर प्रदान किया है। उनकी ये टिप्पणी गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात के दो दिन बाद आई।