लखनऊ: एक दिन में पॉजिटिव पाए जाने वालों की संख्या शनिवार को भी कम रही और ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी अधिक रही लेकिन कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा चिन्ता को लगातार बढ़ाता जा रही है। शनिवार को भी प्रदेश में 24 लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। हालांकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 18 थी लेकिन मात्र एक दिन में यह संख्या आज 24 पर पहुंच गई। इस बीच अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल एवं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,54,924 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 2,23,04,404 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1226 नए मामले आए हैं। जबकि इसी अवधि में 1544 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार से अब तक कुल 5,47,631 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। दोनो अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 17,593 कोरोना के एक्टिव मामले में से 7,652 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1799 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। वहीं विगत 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.50 पर पहुंच चुकी है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि जब तक वैक्सीन नहीं है तब तक वे सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें और सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखें। प्रदेश में कोरोना से एक दिन में हुई मौतों के मामले में आज फिर लखनऊ शीर्ष पर पहुंच गया। शनिवार को लखनऊ में 05 संक्रमितों की मौत हो गई जबकि कानपुर नगर में भी 03 लोग कोविड-19 की भेंट चढ़ गए। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी तथा चन्दौली में 02-02 कोरोना मरीज मौत के शिकार हो गए। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर,मेरठ, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, हरदोई, इटावा, बदायूं, मैनपुरी तथा कानपुर देहात जिले में 01-01 कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई।