लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद का शीतकालीन सत्र टालने पर केंद्र सरकार पर हमला किया। अखिलेश ने गुरुवार को कहा कि सत्र टालने के लिए कोरोना वायरस को कारण बताना केवल बहाना है। सरकार किसानों और विपक्ष का सामना करने से बच रही है।
अखिलेश ने ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार कोरोना का बहाना करके संसद का शीतकालीन सत्र टालकर किसानों और विपक्ष का सामना करने से बच रही है। लोकसभा और विधानसभा का सत्र बुलाकर देश में कृषि कानूनों, निजीकरण, बेरोज़गारी, महंगाई और उत्तर प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा और विकास के रूके हुए कामों पर तुरंत चर्चा हो।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार ने इस वर्ष संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने का फैसला किया है। जबकि किसान लगातार संसद का सत्र बुलाकर कानूनों को रद करने की मांग कर रहे हैं।
संसद के विशेष सत्र की भी मांग की जा रही थी।