ताज़ा खबरें
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष

लखीमपुर खीरी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (बुधवार) चुनावी अभियान के तहत लखीमपुर खीरी में रैली को संबोधित किया। उन्होंने नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि लाइन में लगने वालों में कईयों की जान चली गई। समाजवादियों ने इनकी मदद की। उन्हें मुआवजा दिया। अच्छे दिन वालों ने कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की मदद करती है। हमारे घोषणा पत्र में बड़े काम भी हैं। साथ ही साथ गरीबों के लिए भी घोषणा पत्र में बहुत कुछ है। सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि साथ लड़ेंगे और सरकार यूपी में बनाएंगे। हाथ से अगर हैंडल ठीक ठाक चलेगा तो सोचो साइकिल कितनी तेज चलेगी। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और बसपा के लोग कहते हैं कि सपा सरकार में कानून व्यवस्था खराब है, लेकिन पत्थर वाली सरकार के काम को कोई भी नहीं भूला है। उनके राज में ही सीएमओ का मामला हुआ था। उन्होंने कहा कि हमने देश की सबसे बढि़या कंपनी के लैपटॉप बांटे। समाजवादी पेंशन से भी लाखों महिलाओं को फायदा हुआ है। यूपी में पुलिस सेवा भी बेहतर करने का काम समाजवादियों ने किया है। अब अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान एक गर्भवती महिला ने बच्चे को बैंक में ही जन्म दिया था। लोगों ने उसका नाम खजांची रख दिया था।

हमने जब देखा तो उसे बुलाकर आर्थिक मदद की। अखिलेश यादव ने अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार पर भी कई तंज किए। यूपी सीएम ने कहा कि जब केंद्र सरकार बनी थी तो हमें भी काफी उम्मीद थी कि अब देश और यूपी में अच्छे दिन आ जाएंगे। लेकिन अच्छे दिन नहीं आए। अब तो इतने ज्यादा बुरे दिन आ गए हैं कि अपना ही पैसा लेने के लिए लोगों को बैंकों की लाइन में लगना पड़ रहा है। बीजेपी के इस कदम ने देश को पीछे धकेल दिया है। बता दें कि आज सीएम अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी में चुनावी अभियान कर रहे हैं। उन्हें यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करना है। अखिलेश यादव धौरहरा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यशपाल चैधरी के पक्ष में सिसइया चैराहे के धौरहरा रोड़ पर हुसैन खां की बाग में जनसभा करेंगे। निघासन क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पटेल के पक्ष में गणेश प्लाईवुड फैक्ट्री के मैदान में दूसरी जनसभा होगी। तीसरी जनसभा कस्ता क्षेत्र में ग्राम मितौली, सत्यम पब्लिक स्कूल के मैदान में होगी। यहां सपा प्रत्याशी सुनील कुमार हैं। पहली चुनावी जनसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा व केन्द्र सरकार को जमकर घेरा था। 29 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने नोटबंदी के बाद जनता को होने वाली परेशानियों का बार-बार जिक्र कर लोगों की हमदर्दी बंटोरने की कोशिश की। यूपी सीएम ने कहा कि जनता ने इस बार मान लिया है कि इस बार अगर कोई जीतेगा तो साइकिलवाला ही चुनाव जीतेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख