ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी

लखनऊ: अपने पिता और राजनीतिक गुरु तथा पूर्व समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के लिए के कार्यक्रम में आने के लिए मनाने में विफल रहने बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फेसबुक पर उनके साथ एक तस्वीर साझा की है और कहा है कि सबकुछ ठीक है। रविवार का दिन समाजवादी पार्टी के लिए खास रहा, एक ओर जहां अखिलेश यादव ने सपा मुखिया की गैरमौजूदगी में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया और उसी दिन कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मुहर लगी। पहली बार ऐसा हुआ है कि मुलायम सिंह यादव घोषणा पत्र जारी करने के दौरान मंच से नदारद थे। कार्यक्रम के बाद अखिलेश आजम खान और डिंपल यादव मुलायम सिंह के घर उनसे मिलने पहुंचे और उनके हाथ में घोषणा पत्र की कॉपी थमाई। पिता-पुत्र की ये तस्वीर कल से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अखिलेश ने खुद ये तस्वीर पोस्ट की है। पिछले दिनों पार्टी में खूब घमासान रहा लेकिन मुलायम सिंह ने बेटे को आर्शीवाद भी दे दिया था।

लेकिन कल वे पार्टी के इतने बड़े दिन में अखिलेश के साथ नहीं थे। आजम खान उन्हें बुलाने भी गए थे, लेकिन वे नहीं आए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख