ताज़ा खबरें
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव की तारीखों के एलान के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टियों के लिए जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाएं। इसके साथ-साथ किस सीट से किसे टिकट दिया जाए, ये भी एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है।

चुनाव लड़ने पर अड़े जगदीश शेट्टर

चुनाव की तैयारियों के बीच अब खबर आ रही है कि कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर ने फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उनका यह फैसला बीजेपी आलाकमान के खिलाफ है। आलाकमान चाहता था कि शेट्टर इस बार चुनाव ना लड़े। बीजेपी हाईकमान ने इसके लिए जगदीश शेट्टर से इस बात की घोषणा करने के लिए कहा था कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन शेट्टर ने ऐसा करने से इंकार कर दिया।

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होना है, जबकि नतीजे 13 मई को आएंगे। इस बार राज्य में बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस के बीच अहम मुकाबला माना जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख