ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

बेंगलुरु: कर्नाटक के शिवमोग्गा में बंजारा और भोवी समुदायों के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के कार्यालय और घर पर पथराव किया गया। वे पूर्व न्यायाधीश सदाशिव आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का विरोध कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा के शिवमोग्गा के शिकारीपुर स्थित घर पर हमला किया गया। आरक्षण से संबंधित मुद्दे का विरोध कर रहे लोगों ने उनके घर पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। दरअसल, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं।

अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय को दिए गए आरक्षण में आतंरिक आरक्षण को लेकर बंजारा समुदाय ने आपत्ति दर्ज कराई है। शुक्रवार को कर्नाटक की भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय के लिए आंतरिक आरक्षण का एलान किया था।

इसके मुताबिक, अनुसूचित जाति समुदाय को मिलने वाला 17 फीसदी आरक्षण अब आंतरिक रूप से बांट दिया जाएगा। इस फैसले के तहत एससी लेफ्ट को छह फीसदी, एससी राइट को साढ़े पांच फीसदी, टचेबल्स को साढ़े चार फीसदी और अन्य को एक फीसदी का फायदा देने का फैसला किया गया।

सदाशिव आयोग की सिफारिश के आधार पर फैसला

राज्य सरकार का ऐसा सदाशिव आयोग की सिफारिश के आधार पर किया था। बंजारा समुदाय के मुखियाओं का कहना है कि सदाशिव आयोग की सिफारिश से उनके समुदाय को नुकसान होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख