बेंगलुरु: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार से कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उत्तर कर्नाटक के बेलगावी में एक कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को 3 हज़ार रुपये का मासिक भत्ता देने का ऐलान किया। बेलगावी को लिंगायतों का गढ़ माना जाता है। चर्चा है कि लिंगायतों का एक बड़ा वर्ग इस चुनाव में बीजेपी से नाराज चल रहा है। ऐसे में कांग्रेस मौके का फायदा उठाना चाहती है।
लिंगायतो का गढ़ बेलगावी यानी कित्तूर रीजन को माना जाता है। 50 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनावों में 30 सीटें जीती थी। लेकिन इस बार लिंगायतो की नाराजगी सड़क पर खुले आम दिख रही है। ऐसे में राहुल गांधी ने बेलगावी से अपने चुनावी अभियान की शरुआत की है। युवाओं को जोड़ने की सीधी कोशिश उनके भाषण में देखने को मिली।
कर्नाटक की राजनीति में लिंगायत मतदाताओं को बेहद अहम माना जाता है। बीजेपी नेता अमित शाह ने भी वोक्कालिंगा से अपनी चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। वहीं पीएम मोदी ने बेलगावी से अपनी चुनावी यात्रा को कर्नाटक में बढ़ाया था।
गौरतलब है कि लिंगायत समुदाय बीजेपी नेता बी एस येदियुरप्पा और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले तीन दशकों में बीजेपी के साथ लगातार दिखने वाले लिंगायत पहली बार पार्टी के खिलाफ उतरे हैं। ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि लिंगायतो का भरोसा जीतने का ये बेहतर मौका है क्योंकि बेलगावी के लिंगायत जो फैसला करते है उसका असर लिंगायतो के बाहुल्य वाले सभी 100 सीटों पर दिखता है।