बेंगलुरू: एक ठेकेदार के खुदकुशी मामले को लेकर विवादों में आए कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा शुक्रवार को इस्तीफा देंगे। ईश्वरप्पा ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'कल मैं अपने इस्तीफे का पत्र मुख्यमंत्री को सौंप दूंगा। मैं सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।' गौरतलब है कि बोम्मई सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ईश्वरप्पा पर एक कांट्रेक्टर संतोष पाटिल ने "कमीशन" मांगने के आरोप लगाए थे। पाटिल ने कथित तौर पर मंगलवार को खुदकुशी कर ली थी।
संतोष के पाटिल का शव निजी लॉज के एक कमरे में मिला था। इस ठेकेदार ने व्हाट्सएप संदेश में ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उडुपी में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस संदेश में उन्होंने आरोप लगाया था कि उसकी मृत्यु के लिए ईश्वरप्पा जिम्मेदार हैं। मामला सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से लगातार ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग की जा रही है।
खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले पाटिल ने 30 मार्च को आरोप लगाया था कि उसने आरडीपीआर विभाग में एक काम किया था और चाहते थे कि इसका भुगतान हो। लेकिन ईश्वरप्पा ने चार करोड़ रुपये के काम में 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। ठेकेदार ने अपने सुसाइड नोट में ईश्वरप्पा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था। मामले में ईश्वरप्पा के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का उडुपी थाने में मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित के भाई ने मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ईश्वरप्पा के दो सहयोगियों बासवराज और रमेश का भी एफआईआर में नाम है।