कन्नूर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में माकपा के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों का संबंध माकपा से है, लेकिन अभी तक हत्या के पीछे कोई राजनैतिक वजह सामने नहीं आई है। फिर भी, सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। आरएसएस कार्यकर्ता सुजीत के घर में सोमवार रात हथियारबंद लोग घुसे थे। इन लोगों ने सुजीत पर हमला किया, उसके भाई और माता-पिता को भी नहीं बख्शा। अस्पताल ले जाने के दौरान सुजीत की मौत हो गई। मामले में गिरफ्तारियां करने वाले वालापत्तनम पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि पुलिस को सुजीत की हत्या के पीछे कोई राजनैतिक कारण नहीं मिला है। कन्नूर माकपा के वरिष्ठ नेता एम.वी.जयराजन ने कहा, मामले का राजनीति से संबंध नहीं है। हमारा मानना है कि यह छेड़छाड़ के एक मामले की प्रतिक्रिया में हुई घटना है।
लेकिन, कन्नूर भाजपा के नेताओं का कहना है कि इस घटना में माकपा शामिल है। राज्य भाजपा अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन ने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि वाम आतंक की वजह से उनकी पार्टी ने एक और उभरता हुआ सितारा खो दिया। उन्होंने कहा, माकपा को यह समझना होगा कि किसी को मारने से कुछ नहीं हासिल होगा।