ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरुअनंतपुरम: अगर आप पिज्जा, टेकोस, बर्गर, सैंडविच के शौकीन है तो अब आपको फैट टैक्स चुकाना होगा। केरल में एलडीएफ सरकार के बजट में इसकी घोषणा की गई है। यह देश का पहला ऐसा बजट है जिसमें केरल सरकार ने पिज्जा, बर्गर, सेंडविंच के उपभोक्ताओं पर फैट टैक्स लगाने की पहल की है। केरल के वित्त मंत्री थोमस ने घोषणा की है कि ब्रांडेड रेस्टोरेंट जो टेकोस, पिज्जास, बर्गर, सैंडविच की बिक्री करते हैं उन्हें सरकार को 14.5% फीसदी फैट टैक्स देना होगा। सरकार का यह फैट टैक्स मल्टी नेशनल फास्ट फूड चैन जैसे मैकडॉनल्ड, पिज्जाहट पर भी लागू होगा। सरकार का कहना है कि इससे सालाना 10 करोड़ रुपए की कमाई होगी । सरकार के फैट टैक्स की घोषणा के पीछे लोगों में जंक फूड के खाने की आदत को कम करना है। यह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां तक कि डेनमार्क और हंगरी जैसे देश तो इसे पहले से ही लागू कर चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख