अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंका का निधन हो गया है। सोलंकी गुजरात राज्य के चार बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन हो चुके थे। उनकी उम्र 94 साल की थी। सोलंकी कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं और वे एक बार भारत के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माधव सिंह सोलंकी के निधन पर दुख जताया है और ट्वीट कर शोक प्रकट किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि माधव सिंह सोलंकी एक दुर्जेय नेता थे। दशकों तक गुजरात की राजनीति में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माधव सिंह सोलंकी को समाज के प्रति उनकी समृद्ध सेवा के लिए याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि उन्होंने उनके बेटे भारत सोलंकी से बात की और शोक प्रकट किया। प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि सोलंकी जी को राजनीति के अलावा पढ़ाई का काफी शौक था।
प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि जब भी उनसे मिलने का मौका मिलता था या बातचीत होती थी तो हम किताबों को लेकर बात करते थे। वो हमेशा मुझे अपनी नई बुक के बारे में बताते थे, जो उन्होंने उस दौरान पढ़ी होती थी।