अहमदाबाद: गुजरात में एक किसान को एक साहूकार के सहयोगियों ने जिंदा जला दिया क्योंकि उसने बकाया राशि चुकाने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने बताया कि महेसाणा जिले के धानपुरा निवासी दयाभाई रावल को 21 मार्च को जिंदा जला दिया। शनिवार को अहमदाबाद सदर अस्पताल में किसान की मौत हो गयी। 55 वर्षीय किसान ने साहूकार भरत सिंह राठौड़ से एक लाख रूपए का कर्ज लिया था और 50,000 रूपए उसे वापस किए थे। राठौड़ गांव के किसानों को कर्ज देने का काम करता है। इस सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने बताया, रावल जब बाकी 50,000 रूपए और ब्याज समय पर नहीं चुका सके तो राठौड़ ने वसूली के लिए हरजीत सिंह राठौड़ और छह अन्य लोगों को उसके घर भेजा। पुलिस उपनिरीक्षक एस.जे. देसाई ने कहा, ‘प्राथमिकी के अनुसार, जब रावल ने जोर दिया कि वह बकाया राशि साहूकार भरत सिंह राठौड़ को ही देगा तो हरजीत सिंह और अन्य लोगों ने उसपर मिट्टी तेल डालकर उसे जला दिया।’ देसाई ने बताया कि रावल को अहमदाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया जहां पांच दिन के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गयी।
आरोपियों के खिलाफ अब आईपीसी की धारा 302 (हत्या) का मामला दर्ज कर लिया गया है। देसाई ने कहा, ‘हम हरजीत सिंह का पता लगा रहे हैं और उसके सहयोगियों की अभी पहचान नहीं हुई है। हमारी जांच जारी है।’