अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। 182 सीटों के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को होने वाले चुनावों को लेकर सत्तारुढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने पटेल समुदाय के 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
वहीं गुजरात के वर्तमान सीएम विजय रूपानी राजकोट पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की इस सूची में ज्यादातर पुराने नेताओं के नाम दिए गए हैं। विजयभाई रुपानी राजकोट पश्चिम, नितिन पटेल मेहसाणा और जीतूभाई वाघाणी भावनगर पश्चिम से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं। लिस्ट में कांग्रेस छोड़कर आए पांच उम्मीदवार भी शामिल हैं।
कांग्रेस छोड़कर आए पांच उम्मीदवार भी शामिल हैं
भाजपा ने पहली लिस्ट में एक मौजूद विधायक का टिकट काटा है, भाजपा ने 70 उम्मीदवारों के नाम वाली पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिससे स्पष्ट हो गया है कि कौन कहां से भाजपा के टिकट पर चुनाव में उतरेगा। विजयभाई रुपानी राजकोट पश्चिम, नितिन पटेल मेहसाणा और जीतूभाई वाघाणी भावनगर पश्चिम से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं। लिस्ट में कांग्रेस छोड़कर आए पांच उम्मीदवार भी शामिल हैं।
भाजपा ने 15 पटेल उम्मीदवारों को टिकट दिया है
बता दें, गुजरात में 182 सीटों के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है। बीजेपी ने गोधरा सीट पर भाजपा में कांग्रेस से शामिल हुए विधायक सी के राउलजी को टिकट दिया है। भाजपा ने पहली लिस्ट में 70 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, भाजपा ने गुजरात के मौजूद सीएम विजय रुपाणी को राजकोट पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है। गुजरात के विधानसभा चुनाव में इस बार जातिगत ध्रुवीकरण की चर्चा है।
जातिगत गणित पर किया फोकस
हार्दिक पटेल के नेतृत्व में चल रहे पाटीदार आंदोलन, जिग्नेश मेवाणी के नेतृत्व में दलितों के आंदोलन और अल्पेश ठाकोर के नेतृत्व में ओबीसी जातियों की गोलबंदी ने इस बार के चुनावों को जाति के ऐंगल पर भी रोचक बना दिया है। भाजपा की पहली लिस्ट से साफ है कि पार्टी ने जातिगत गणित पर भी फोकस कर टिकट बांटे हैं।