नई दिल्ली: युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि वह आगामी गुजरात चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेंगे क्योंकि पार्टी खुलकर पाटीदार समुदाय की मांगों का समर्थन कर रही है। कुछ दिन पहले ही हार्दिक ने कांग्रेस को अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा था कि कांग्रेस स्पष्ट करे कि अगर वह सत्ता में आई तो पाटीदारों को कोटा कैसे देगी।
बाद में अहमदाबाद में कांग्रेस नेताओं और पाटीदार समुदाय के नेताओं के बीच मुलाकात भी हुई थी। कांग्रेस ने अल्टीमेटम पर जवाब देते हुए कहा था कि यदि वह सत्ता में आती है तो इस मामले में कानूनी विशेषज्ञों से राय लेकर उचित कदम उठाएगी।
सीधे तौर पर देखा जाए तो कांग्रेस ने हार्दिक की मांग पूरी नहीं की लेकिन हार्दिक अपने पादीदार समुदाय से लगातार भाजपा के खिलाफ वोट देने की अपील कर रहे हैं।
न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिए साक्षात्कार में हार्दिक ने कहा, "मैं अपने समुदाय से लगातर यह कह रहा हूं कि वो भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकें।"
यह पूछे जाने पर कि इसका मतलब तो यह है कि आप कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं, हार्दिक ने कहा, "लोग बहुत समझदार हैं। जब मैं उन्हें भाजपा के खिलाफ वोट देने की बात करता हूं तो वे जानते हैं कि किसे वोट देना है।"
एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उनकी ओर से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट समर्थन रहेगा और वह लोगों से कहेंगे कि भाजपा को वोट न दें। उन्होंने कांग्रेस के हाथों बिकने के अन्य पटेल समुदाय द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को खारिज कर दिया। पटेल ने कहा, "आरोप लगाने वाले पाटीदार समुदाय का असल प्रतिनिधित्व नहीं करते। वे भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।"
उन्होंने भाजपा सरकार पर पटेल समुदाय को धोखा देने का आरोप लगाया। पाटीदार आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल की रैलियों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। हार्दिक इस समय पूरे गुजरात का भ्रमण करने निकले हैं। हालांकि कम से कम छह पटेल संगठन उन पर अपने निजी लाभ का आरोप लगा रहे हैं।
उधर, संयुक्त पाटीदार समिति के संयोजक सीके पटेल ने हार्दिक पर निशाना साधते हुए कहा, "वह पाटीदार आंदोलन और पाटीदारों को भ्रमित कर रहे हैं। वह ओबीसी के भीतर कोई आरक्षण की मांग नहीं रखने पर भी सहमत हो गए हैं। जिसका मतलब है कि उनकी आंदोलन में रुचि नहीं है लेकिन वह राजनीति जरूर कर रहे हैं।"