अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अपना पूरा दम-खम लगा रही है। इसके साथ ही मतदान में बहुत कम समय बचा है और वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इसके लिए पार्टियां मतदाताओं को पैसों का भी लालच देने से पीछे नहीं हट रही हैं।
वड़ोदरा में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां भाजपा और कांग्रेस के दो पार्षद लोगों को नोट बांटते हुए कैमरे में कैद हुए। वड़ोदरा में रविवार को कांग्रेस पार्षद चिराग झावेरी कुछ लोगों को 50 रुपए के नोट साथ नारियल बांटते हुए नजर आए। हालांकि जिन लोगों को चिराग झावेरी ने नोट बांटे वो एक खास रंग की ड्रेस में लाइन लगाकर कुर्सियों पर बैठे हुए थे।
इसके अलावा भाजपा पार्षद कल्पेश पटेल भी ऐसे ही एक कार्यक्रम में लिफाफे बांटते नजर आए। जानकारी के अनुसार, उन लिफाफों में नोट रखकर लोगों को दिए गए थे।
बहरहाल दोनों ही मामलों में यह पता नहीं चल सका है कि भाजपा और कांग्रेस पार्षदों ने लोगों को यह नोट किसी धार्मिक कार्यक्रम के तहत दिए या वोटरों को लुभाने के लिए, लेकिन दोनों ही पार्षदों की यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। खबर ये भी आ रही है चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान ले लिया है।