ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भरूच जिले से गिरफ्तार दो आतंकियों का मामला पूरी तरह से राजनीतिक रंग में रंगा जा रहा है। भाजपा एक बार फिर चुनाव को सांम्प्रदायिक रंग दे रही है।

पिछले चुनाव में मोदी ने बाबू भाई यानी अहमद पटेल को कांग्रेस का अगला सीएम बता कर चुनाव का श्री गणेश किया था। इस बार भी भाजपा ने चुनाव से ठीक पहले शनिवार को एक बार फिर अहमद पटेल पर करारा हमला बोला है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'कांग्रेस का हाथ आतंकियों के साथ' है।

वहीं, इस मामले में कांग्रेस के नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अहमद पटेल का बचाव किया है।

भाजपा का आरोप

इस मुद्दे पर भाजपा के नेता और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुखतार अब्बास नकवी ने कहा, 'अबतक लोग कहते थे कांग्रेस का हाथ करप्शन के साथ लेकिन अब कह रहे हैं कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ।

अल्पसंख्यक मंत्री नकवी ने कहा, 'कांग्रेस को सामने आकर इस मसले पर सफाई देनी चाहिए नहीं तो उन पर यह एक बड़ा धब्बा करार होगा। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस इस मुद्दे पर कार्रवाई करने के बजाय राजनीतिकरण कर रही है और बीजेपी पर आरोप लगाने में व्यस्त है। इस कारण यह मामला और भी ज्यादा संदेहास्पद लगता है।

कांग्रेस की सफाई

मीडिया से बातचीत के दौरान चिदंबरम ने कहा, 'अगर कोई टेक्नीशियन के पद पर काम कर रहा है और उसका लिंक आईएसआईएस से है तो इसके लिए तीन साल पहले के ट्रस्टी कैसे इसके लिए जिम्मेदार है। चिदंबरम ने कहा, 'मैंने अपने दोस्तों से इस बात की जानकारी मिली है कि अहमद पटेल इस हॉस्पिटल के एक ट्रस्टी थे। वे साल 2015 में इस पद को छोड़ दिए थे।'

रुपाणी ने बोला अहमद पटेल पर हमला

बता दें कि शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि भरूच से गिरफ्तार आतंकियों में एक आतंकी अहमद पटेल के संचालन में चल रहे अस्पताल में काम करता था।

मुख्यमंत्री रुपाणी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल से सफाई मांगी है। हालांकि कांग्रेस ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। खबर सामने आने के बाद अहमद पटेल ने कहा, 'मेरे ऊपर भाजपा की ओर से लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों को चुनाव को ध्यान में रखकर राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।' कांग्रेस नेता ने कहा, 'मेरी पार्टी और मैं आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए गुजरात एटीएस की तारीफ करता हूं। साथ ही आतंकियों के खिलाफ कड़ी और जल्द कार्रवाई करने की मांग करता हूं।'

क्या है मामला

हाल ही में गुजरात एटीएस ने भरूच से आईएस के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आतंकियों ने कहा है कि वो हिंदू धर्मगुरुओं और यहूदी स्थलों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि इस अस्पताल का संचालन अहमद पटेल के हाथ में था और इस अस्पताल के ट्रस्टी भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2016 में अहमद पटेल ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी आमंत्रित किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख