रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज (शनिवार) माल और सेवा कर विधेयक पारित कर दिया गया। विधानसभा में आज वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर विधेयक, 2017 पेश किया और चर्चा के बाद विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि माल एवं सेवा कर :जीएसटी: विधेयक राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह विधेयक राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। यह भारत में आर्थिक क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम है। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीम इंडिया और सहकारी संघवाद की नयी अवधारणा देश को दी है। उनकी उसी भावना के अनुरूप जीएसटी विधेयक कानून बनकर ‘एक राष्ट्र-एक कर-एक बाजार’ की परिकल्पना को साकार करेगा। यह विधेयक सहकारी संघवाद के लिए अदभुत वरदान साबित होगा, जो टीम इंडिया की भावना से प्रेरित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी राज्यों में जीएसटी विधेयक पारित करने का सिलसिला चल रहा है। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा ने इसमें अपना ऐतिहासिक योगदान दिया है।
जीएसटी लागू होने से हमारे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इसके अलावा राज्य और देश की विकास दर को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी प्रणाली एक जुलाई 2017 से लागू होगी। हमारे देश के लोकतंत्र के लिए यह एक नया अनुभव है, जब केन्द्र और राज्यों की सरकारे परस्पर साझी संप्रभुता के सिद्घांत पर एक साथ कर एकत्रित करेंगे।