ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

चेन्नई: बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हुए एएन-32 विमान की तलाश आज दूसरे दिन भी जारी है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर बड़े स्तर पर शुरू किए गए इस तलाश अभियान की निगरानी करने के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। उन्होंने तलाशी अभियान का हवाई सर्वेक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि तलाश पूरे जोरों से जारी है और अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान कल लापता हो गया था। इस विमान में चार अधिकारियों समेत 29 लोग सवार थे। एएन-32 विमान ने चेन्नई के ताम्बरम से सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरी थी और उसके 16 मिनट बाद उससे आखिरी बार संपर्क किया गया था। यह विमान दोबारा ईंधन भरे बगैर चार घंटों तक उड़ सकता है। भारतीय वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल ने व्यापक खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया है, जिसमें एक पनडुब्बी, आठ विमान और 13 पोत लगाए गए हैं। इस विमान में सवार 29 लोगों में दो पायलटों और एक नेविगेटर समेत चालक दल के छह सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा, एक अधिकारी समेत वायुसेना से 11 कर्मचारी, थलसेना से दो कर्मचारी, तटरक्षक बल से एक कर्मचारी और नौसेना से 9 कर्मचारी शामिल हैं। परिजनों को सूचना का इंतजार लापता लोगों के परिजन काफी चिंतित हैं और वह खोज अभियान से कुछ सूचना प्राप्त होने का इंतजार कर रहे हैं। लापता लोगों में नाड के चार्जमैन सांबामूर्ति, आयुध फिटर प्रसाद बाबू, नागेंद्र राव, सेनापति, महाराणा, चिन्ना राव और मल्टी टास्किंग कर्मचारी श्रीनिवास राव शामिल है।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि चिन्ना राव और नागेंद्र राव विशाखापत्तनम के बुछीराजूपलेम के रहने वाले हैं जबकि श्रीनिवास राव वेपागुंता, प्रसाद बाबू केजीएच के समीप एक कॉलोनी के रहने वाले हैं। महाराणा और सेनापति ओडिशा के निवासी हैं। चिन्ना राव के परिवार के सदस्यों ने बताया कि नौसेना अधिकारियों ने करीब साढ़े तीन बजे विमान के लापता होने की सूचना दी। उन्हें बताया गया कि विमान का पता लगाने के लिए तलाश अभियान चलाया गया है लेकिन उसके बाद से उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। राव ने अपने परिवार के सदस्यों से गुरुवार रात को बात की थी और उन्हें बताया था कि वह नियमित रखरखाव के काम के लिए अन्य लोगों के साथ पोर्ट ब्लेयर जाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख