हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में निश्चित तौर पर पार्टी दक्षिण राज्य तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में सरकार बनाएगी। हैदराबाद के शमशाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- “भाजपा पहले से ही कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी है। अगर अभी फौरन नहीं तो भी हम वहां पर सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त हैं। और आनेवाले वर्षों में, हमारे पास ये क्षमता होगी कि हम तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में भी अपनी सरकार बना सकें।”
केन्द्र में मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आने के बाद पहली बार हैदराबाद दौरे पर आए अमित शाह ने सफलतापूर्वक तेलंगाना में पार्टी की सदस्यता अभियान शुरु किया। जिन लोगों ने भाजपा को ज्वाइन किया उनमें संयुक्त आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. भास्कर राव भी है, जो 1982 में तेलुगू देशम पार्टी बनाते वक्त एनटी रामाराव के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इसके साथ ही, रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर आरवी चन्द्रावन ने भी पार्टी ज्वाइन किया।