ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार को यहां कहा कि मोदी सरकार ने प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करने के लिए ‘गुमनाम नायकों’ और ऐसे लोगों को चुना जिनके योगदान को अबतक मान्यता नहीं मिली थी। स्वर्ण भारत ट्रस्ट (एसबीटी) के हैदराबाद खंड द्वारा तेलंगाना से पद्म पुरस्कार पाने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों से ऐसे ‘गुमनाम नायकों’ को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना जो अपने अपने क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘गुमनाम नायकों और ऐसे लोगों की पहचान जिन्हें अब तक मान्यता नहीं मिली थी। इस साल के पद्म पुरस्कारों की सूची की खासियत है।’ समारोह में वेंकैया नायडू के साथ केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी मौजूद थे। रूडी ने कहा कि यह देश के इतिहास में पहला मौका है जब पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करने के लिए ‘भारत’ की प्रतिभा की पहचान की गई, पहले ये पुरस्कार ‘दिल्ली तक सीमित’ थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख