ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सोमवार को 35वें दिन भी जारी है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट 31 दिसंबर को बीमार किसान नेता को उपचार मुहैया कराने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किये गये उपायों की समीक्षा करेगा। पंजाब सरकार के अधिकारियों की एक टीम ने 29 दिसंबर को 70 वर्षीय किसान नेता को इलाज कराने के लिए मनाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि उन्हें प्रदर्शन स्थल से हटाने के लिए बल प्रयोग किया जाएगा।

किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब सरकार के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम ने डल्लेवाल से मुलाकात की थी और उनसे अनुरोध किया था कि वे अनशन जारी रहने के बावजूद इलाज स्वीकार करें। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की अवकाशकालीन पीठ 31 दिसंबर को पूर्वाह्न करीब 11 बजे मामले की डिजिटल माध्यम से सुनवाई करेगी।

चंडीगढ़ (जनादेश ब्यूरो): किसान आंदोलन का पंजाब में सुबह से ही असर दिखना शुरू हो गया है। सुबह 7 बजते ही पंजाब के तमाम स्टेट और नेशनल हाईवे के अलावा अन्य कई मुख्य सड़कें और रेल मार्ग किसान संगठनों के द्वारा जाम किए गए। किसान यूनियनों की ओर से किए पंजाब बंद से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। इस दौरान हाईवे बंद होने से से निकलने वालों के लिए परेशानी हो सकती है। चूंकि यह धरना सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा, इसलिए कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति हुई है। इस बंद को लेकर किसान संगठनों ने आम जनता से अपील की है कि उनका सहयोग करें।

आंदोलित किसान सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को देंगे रास्ता

जिले में खरड़, डेराबस्सी, सरमीणी, दप्पर टोल प्लाजा, बरवाला चौक, भांखरपुर और मैकडोनाल्ड के पास किसानों का धरना हो सकता है। जिसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। उन्होंने बताया कि जिला मोहाली के खरड़, मोहाली, घडुआं, माजरी ब्लाकों को पूर्ण तौर पर बंद रखा जाएगा।

चंडीगढ़: पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भारी बारिश के बीच एक बस पुल से नीचे गिर गई। पुल के नीचे एक नाला था, जिसमें बस गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में करीब 20 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। वहीं घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और नाले के अंदर से लोगों को निकाला गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पर्रे ने बताया, "दुर्भाग्य से 8 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक 2 साल की बच्ची भी शामिल है। इनमें से 5 तलवंडी अस्पताल में जबकि अन्य तीन लोगों की जान सिविल अस्पताल बठिंडा में गई। आठ लोगों में से, 5 की पहचान कर ली गई है और तीन की पहचान की जानी बाकी है। बस तेज गति में थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से हादसा हुआ। सरकार जो भी मदद कर सकती है वह परिवारों को दी जाएगी।

चंडीगढ़ (जनादेश ब्यूरो): पंजाब के किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में 30 दिसंबर को 'पंजाब बंद' का आह्वान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बंद के दौरान आम जनता की सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा की है। किसान नेता ने कहा कि बंद के दौरान मेडिकल सेवाएं और अन्य आपातकालीन सुविधाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। एयरपोर्ट पर यात्रियों और शादी समारोहों के वाहनों को रोका नहीं जाएगा। इसके साथ ही, परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक जाने में पूरी सहायता दी जाएगी।

किसान नेताओं ने युवाओं से की शांति बनाए रखने की अपील की

पंधेर ने युवाओं और जनता से बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि यह बंद किसानों के अधिकारों और उनके भविष्य की लड़ाई है। हम पूरे पंजाब, खासकर युवाओं से अनुरोध करते हैं कि मंच द्वारा लिए गए निर्णयों का पालन करें और इस बंद को समर्थन दें। खनौरी बॉर्डर पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी-पंजाब के किसान नेता पंधेर ने कहा, "30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद रहेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख