चंडीगढ़: पंजाब की सियासत में नवजोत सिंह सिद्धूू और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच फिर जुबानी जंग छिड़ गई है। दोनों नेताओं के बीच इस बार तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर भिड़ंंत हुई है। नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को केंद्रीय कृषि कानूनों का निर्माता करार दिया तो पूर्व सीएम ने पलटवार कर सिद्धू के ज्ञान पर ही सवाल उठा दिया।
सिद्धू ने कैप्टन को बताया तीन कृषि कानूनों का निर्माता तो अमरिंदर ने गुरु के ज्ञान पर उठाया सवाल
कांग्रेस के प्रदेश प्रधान पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर सोशल मीडिया के माध्यम से कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला। सिद्धू ने कैप्टन का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, कैप्टन तीन काले कानून को निर्माणकर्ता हैं। जो अंबानी को पंजाब की किसानी में लाए, जिन्होंने पंजाब की किसानी को बर्बाद कर दिया। कैप्टन ने भी सिद्धू को जवाब देने में देरी नहीं की। उन्होंने कहा, आप (सिद्धू) को फसल विविधीकरण और कृषि कानून में अंतर समझ में नहीं आता है।
कैप्टन के अपनी पार्टी बनाकर भाजपा के साथ समझौता करने की बात कहने के बाद कांग्रेस के नेता लगातार पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला कर रहे है। इसी क्रम में सिद्धू ने कैप्टन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कैप्टन कह रहे हैं कि जब मैं 1985-86 में कृषि मंत्री था, तब ही देख लिया था कि पंजाब में क्या होने वाला है। जब मेरी सरकार आई तो मैंने टापीकाना और अंबानी के साथ बात की। मैंने मुकेश अंबानी से बात की और उनसे कहा कि आप पंजाब में आए तो बीज भी आप दो, देखभाल भी आप करो और फलों और सब्जियों को ले जाकर अपने स्टोर पर ले जाकर बेचो।
सिद्धू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कैप्टन का पुराना वीडियो
कैप्टन अमरिंदर के इस वीडियो को सिद्धू ने कृषि कानून से जोड़ते हुए कहा कि कैप्टन तीन काले कानून के निर्माणकर्ता हैं। वहीं, पंजाब के किसानी में अंबानी को लाए। जिन्होंने पंजाब के किसान को तबाह किया। छोटे ट्रेडर और मजदूरों की जगह एक दो बड़े कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाया। सिद्धू के इस ट्वीट पर कैप्टन ने पलटवार करते हुए लिखा, आप (सिद्धू) कितने धोखेबाज हैं। सिद्धू आप मेरी 15 साल पुरानी फसल विविधीकरण पहल को कृषि कानून से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके खिलाफ मैं अभी भी लड़ रहा हूं और जिसके साथ मैंने अपना राजनीतिक भविष्य जोड़ा है।
कैप्टन ने भी जवाब दिया, इनवेस्ट पंजाब का विरोध किया क्या
कैप्टन अमरिंदर ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ' यह स्पष्ट है कि सिद्धू आप पंजाब और उसके किसान हितों के बारे में अनजान हैं। आप स्पष्ट रूप से विविधीकरण और कृषि कानूनों के बीच अंतर नहीं जानते हैं। और फिर भी आप पंजाब का नेतृत्व करने का सपना देखते हैं। कितना भयानक होगा अगर ऐसा कभी होता है।'
वहीं, तीसरे ट्वीट में कैप्टन ने लिखा आपने (नवजोत सिंह सिद्धू ने ) मेरा वीडियो तब पोस्ट किया है जब पंजाब सरकार पंजाब इनवेस्टर समिट करवाने जा रही है। क्या आपने इसका विरोध किया। बता दें कि पंजाब सरकार पिछले लंबे समय से इनवेस्टर समिट करवा रही है। जिसमें देश की विभिन्न कंपनियों को पंजाब में इनवेस्ट करने के लिए न्योता दिया जाता है। इस बार यह समिट 27 और 28 अक्टूबर को है।