ताज़ा खबरें
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल

नई दिल्‍ली: पंजाब कांग्रेस में मतभेद के सुर थम नहीं रहे हैं। चरणजीत सिंह चन्‍नी के राज्‍य का सीएम चुने जाने के बाद उम्‍मीद थी कि असंतोष और असहमति के सुर कम से कम कुछ समय के लिए थम जाएंगे लेकिन ऐसा होता लग नहीं रहा है। अब पंजाब राज्‍य कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी के पंजाब के प्रभारी हरीश रावत के उस बयान को लेकर असहमति जताई है, जिसमें उन्‍होंने (रावत) ने कहा था कि अगले वर्ष होने वाले राज्‍य के विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़े जाएंगे।

जाखड़ ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, 'चरणजीत सिंह चन्‍नी के सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण वाले दिन रावत (हरीश रावत) का यह बयान कि चुनाव सिद्धू (नवजोत सिंह सिद्धू ) के नेतृत्‍व में लड़े जाएंगे, चौंकाने वाला है। यह न केवल सीएम के अधिकार को कम कर सकता है बल्कि इस पद पर उनके चुनाव पर भी सवाल उठाता है।'

गौरतलब है कि रावत ने रविवार को कहा था कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़ेगी।

मीडिया से बात करते हुए रावत ने कहा था, 'हालांकि (राज्‍य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा) निर्णय कांग्रेस अध्‍यक्ष लेंगी, लेकिन मौजूदा स्थितियों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत सीएम कैबिनेट के साथ चुनाव लड़ा जाएगा, जिसके प्रमुख सिद्धू बेहद लोकप्रिय हैं।' हरीश रावत ने यह भी कहा था कि चरणजीत सिंह चन्‍नी को पंजाब का अगला सीएम बनाने का फैसला सर्वसम्‍मति से हुआ। चन्‍नी सोमवार 11 बजे पंजाब के सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।

चरणजीत सिंह चन्‍नी को कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का स्‍थान लेना है जिन्‍होंने अपने और पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चले लंबे मतभेदों के बाद शनिवार को सीएम पद से इस्‍तीफा दे दिया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब कुछ ही महीनों बाद , वर्ष 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं। शपथ लेने से पहले चन्नी रूपनगर के एक गुरुद्वारे पहुंचे और माथा टेका। चन्‍नी दलित सिख समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह पंजाब के पहले दलित नेता हैं, जो राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने के एलान के बाद पंजाब के खराड़ में जश्न का माहौल है। उनके परिजनों, दोस्तों और समर्थकों ने उनके घर के बाहर जमकर जश्न मनाया। इस दौरान मिठाइयां भी बांटी गईं। इस मौके पर चन्नी की बहन ने कहा, "वह (चन्नी) बहुत मेहनत करने वाले शख्स हैं और राज्य के लिए बहुत अच्छा काम करेंगे।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख