ताज़ा खबरें
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल

चंडीगढ़: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा पंजाब के राज्यपाल को सौंप दिया है। इसके बाद चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। सूत्रों के मुताबिक 79 विधायक बैठक में शामिल हैं। इस बैठक से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दूरी बना ली। बैठक के बाद पर्यवेक्षक अजय माकन ने कहा कि विधायक दल के नेता पर कोई चर्चा नहीं हुई है। 

दो प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास
विधायक दल की बैठक में सभी विधायक पहुंचे थे। बैठक में सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव पास हुए हैं। विधायक दल की बैठक में हाईकमान को नया सीएम चुनने का फैसला सौंपा गया है। अब सोनिया गांधी नए मुख्यमंत्री का फैसला करेंगी। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बहुत काबिलियत के साथ विधानमंडल का नेतृत्व किया और बहुत अच्छी सरकार पंजाब को दी। पंजाब के सामने की चुनौतियों को उन्होंने सामना किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से बात करने के बाद पद छोड़ने का निर्णय लिया और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।

पंजाब कांग्रेस में सभी ने कहा है कि हम अपनी पुरानी परंपरा का पालन करते हुए चाहते हैं कि पहले की तरह कांग्रेस अध्यक्ष सीएलपी (कांग्रेस विधायक दल) के नेता का चयन करें। हमने पार्टी आलाकमान को दो प्रस्ताव भेजे हैं जो आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पारित हुए हैं। हम उनके (पार्टी आलाकमान) फैसले का इंतजार कर रहे हैं। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत।

हाईकमान करेगा नए मुख्यमंत्री का फैसला
कांग्रेस भवन में 79 विधायकों की मौजूदगी में पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने का फैसला विधायक दल ने हाईकमान पर छोड़ दिया है। अब पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका निर्णय सोनिया गांधी करेंगी। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस्तीफे के साथ नए मुख्यमंत्री को चुनने का फैसला भी हाईकमान पर छोड़ दिया है। 

ये दो नाम सीएम पद की रेस में आगे
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाईकमान के सामने हिंदू नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन हाईकमान ने कैप्टन के प्रस्ताव को नाराज कर नवजोत सिंह सिद्धू को कमान सौंप दी थी। अब ऐसे में चुनाव से ठीक पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह हिंदू चेहरा यानि सुनील जाखड़ पर दांव खेल सकती है। वहीं इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम सीएम पद की रेस में है। 

जिस पर हाईकमान को भरोसा, उसे मुख्यमंत्री बनाएं
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरा फैसला आज सुबह ही हो गया था। मैंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और बता दिया था कि मैं आज इस्तीफा दे रहा हूं। जिस पर हाईकमान को भरोसा होगा, वह उसे मुख्यमंत्री बनाएं। मुझे अपमानित किया गया। 52 सालों से जो मेरे साथ हैं, उन समर्थकों और विधायकों से बात करने के बाद अगला फैसला लूंगा। मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है लेकिन अभी मैं कांग्रेस में हूं और अपने साथियों से सलाह करने के बाद अगला फैसला लूंगा। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख