चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली में प्रदूषण और पराली जलाने वाले मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। कैप्टन ने लिखा कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते हेल्थ इमरजेंसी लगानी पड़ी, यह जानकर मुझे बहुत दुख हुआ। लेकिन इसके लिए अकेले पंजाब को दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि कई जगहों पर पराली जलाई जाती है।
कैप्टन ने लिखा कि मैं अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ रहा, पर क्योंकि बात पूरे देश और दिल्ली की है, तो केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप करके समस्या का उचित समाधान कराए।