चंड़ीगढ़: पंजाब मंत्रिमंडल ने युवाओं को स्मार्टफोन बांटने पर मुहर लगा दी है। इस योजना की शुरुआत इसी साल दिसंबर से होगी। पहले चरण में उन लड़कियों को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे जिन लड़कियों के पास स्मार्टफोन नहीं है और वे कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्रा हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने मुफ्त स्मार्टफोन देने की घोषणा करते हुए कहा था कि सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर ही 18 से 35 साल के नौजवानों को स्मार्टफोन दे दिए जाएंगे।
चुनाव के समय कांग्रेस ने मुफ्त स्मार्टफोन को लेकर युवाओं का रजिस्ट्रेशन भी किया था, जिसमें पटियाला, लुधियाना, अमृतसर और बठिंडा जिलों में भारी संख्या में कांग्रेस के पास अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।