अमृतसर: सीमा शुल्क विभाग ने ट्रक के जरिए व्यापार मार्ग से तस्करी कर लाई जा रही 532 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन अटारी सीमा पर बरामद की है। इसकी कीमत 2,700 करोड़ रुपये बताई गई है। यह सीमाशुल्क विभाग द्वारा अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक बताई जाती है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि तस्करी रैकेट का कथित मास्टरमाइंड कश्मीर घाटी से ताल्लुक रखता है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही सेंधा नमक की खेप आयात करने वाले अमृतसर के व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्त दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि हेरोइन की खेप और अन्य 52 किलोग्राम संदिग्ध मिश्रित मादक पदार्थ ट्रक में सेंधा नमक के सैकड़ों बोरों के नीचे छिपाकर रखा गया था। यह ट्रक पाकिस्तान से एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) से शनिवार को अटारी पहुंचा था। उन्होंने कहा,''अंतरराष्ट्रीय संगठित मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़ करने में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमृतसर के सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय ने अटारी स्थित आईसीपी पर आयात खेप में 532 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन और 52 किलोग्राम संदिग्ध मिश्रित नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।
गुप्ता ने कहा कि भारतीय सीमा शुल्क के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि संगठित तस्करी रैकैट के मास्टरमाइंड तारिक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है जो कश्मीर के हंदवाड़ा का रहने वाला है। उसे जम्मू कश्मीर पुलिस की सहायता से गिफ्तार किया गया। आगे की जांच जारी है।
उन्होंने कहा,''हम सेंधा नमक की खेप मंगाने वाले से भी पूछताछ कर रहे हैं। पाकिस्तान से आयातित खेप दो दिन पहले आई थी और ट्रक चालक खेप उतारकर वापस लौट गया। खेप को आगे जाने की मंजूरी देने से पहले सीमा शुल्क विभाग इसकी पूरी जांच करता है। शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे सेंधा नमक की खेप की जांच के दौरान एक बोरे में सफेद पदार्थ रखा मिला। पूरे 600 बोरों की जांच में 15 बोरों में नशीला पदार्थ होने का संदेह हुआ। 15 बोरों में 532 किलोग्राम हेरोइन और 52 किलोग्राम अन्य मिश्रित मादक पदार्थ मिला।
गुप्ता ने कहा ,''अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 2,700 करोड़ रुपए बताई जाती है। उन्होंने कहा,''यह भारत पाकिस्तान सीमा पर भारतीय एजेंसी द्वारा हेरोइन की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है....व्यापार मार्ग के जरिए भारत पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन सहित मादक पदार्थ की संगठित तस्करी के खिलाफ अमृतसर के सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय की यह सबसे बड़ी सफलता है।