ताज़ा खबरें
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

लुधियाना (पंजाब): पंजाब की सबसे बड़ी लुधियाना केंद्रीय जेल में गुरुवार सुबह अपने साथी कैदी की मौत की सूचना मिलने के बाद कैदी आपे से बाहर हो गए। जेल प्रशासन को मौत का जिम्मेदार बता कैदियों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। जब जेल मुलाजिमों ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो कैदियों ने पथराव किया। पहले तो मुलाजिमों ने भाग कर अपना बचाव किया लेकिन जब पथराव नहीं रुका तो जेल मुलाजिमों ने एसएलआर से फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक गोली टिब्बा रोड के रहने वाले अंजीत सिंह उर्फ भोला (25) को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कैदी और भड़क गए।

सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस मौके पर पहुंची तो कैदियों ने उन पर भी पत्थर बरसाए और पूरी जेल को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद जेल के अंदर बने लंगर हॉल में 12 के करीब सिलेंडर ब्लास्ट किए गए। कैदियों ने कंट्रोल रुम को भी आग के हवाले कर दिया और जेल सुपरिंटेंडेंट की गाड़ी को भी आग लगा दी। माहौल खराब होता देख पूरे जिले की पुलिस वहां पहुंच गई। डीसी प्रदीप अग्रवाल के साथ साथ लुधियाना, जगरांव और खन्ना पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

वाटर कैनन की गाड़ियों को भी जेल के अंदर भेजा गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने कैदियों को काबू में किया और सभी को बैरकों में बंद कर दिया। कैदियों द्वारा की गई पत्थरबाजी में जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट कुलदीप सिंह, मक्खन सिंह, गुरजीत सिंह, एसीपी इंडस्ट्री एरिया बी संदीप वडेरा के साथ साथ बाकी मुलाजिम भी घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंद हवालाती सन्नी सूद से जेल प्रशासन ने बुधवार को मोबाइल फोन बरामद किया था। आरोप है कि जेल मुलाजिमों ने उससे पैसों की मांग की लेकिन सन्नी ने मना कर दिया। इसके बाद सन्नी के साथ मारपीट की गई और उसे चक्की में बंद कर दिया गया। रात को सन्नी ने फिर गालियां दी तो मुलाजिमों ने उसे बाहर निकाल कर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान सन्नी की हालत खराब हो गई। साथी कैदी के साथ ऐसा बर्ताव देख कैदी रोष में आ गए। जिसके बाद मुलाजिमों ने सन्नी को जेल अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे सिविल और फिर पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई।

सन्नी की मौत की खबर जैसे ही जेल में बंद उसके साथियों तक पहुंची तो उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। कैदियों ने आरोप लगाए कि जेल मुलाजिमों द्वारा की गई पिटाई से सन्नी की मौत हुई है। देखते ही देखते सुबह 11 बजे सभी कैदी इकट्ठे हो गए और नारेबाजी करने लगे। मुलाजिमों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कैदियों ने उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जेल मुलाजिमों ने तुरंत जिला पुलिस को सूचना दी लेकिन मामला हाथ से निकलते देख मुलाजिमों ने गोलियां चला दी जिसमें अजीत सिंह की मौत हो गई। इसके बाद माहौल बिगड़ गया।

कैदियों ने जेल को अपने कब्जे में ले लिया। वह ड्योढ़ी तक पहुंच गए और अधिकारियों के दफ्तरों पर कब्जा कर लिया। कैदियों ने वहां तोड़ फोड़ की और अंदर बने कंट्रोल रूम को आग लगा दी। आग लगाने के बाद सभी कैदी दोबारा जेल के अंदर गए। इसी दौरान जिला पुलिस भी अंदर दाखिल हो गई। जिला पुलिस को देख कैदियों ने लंगर हाल से सिलेंडर उठा कर बाहर लाने शुरू कर दिए और उन्हें आग लगाकर पुलिस की तरफ फेंकना शुरू कर दिया। कैदियों ने 12 से ज्यादा ऊपर सिलेंडरों को आग लगाकर ब्लास्ट कर दिया। इसके बाद अंदर खड़ी सुपरिंटेंडेंट की गाड़ी को आग लगा दी।

सूचना मिलते ही डीसी वहां पहुंचे और जगरांव और खन्ना के साथ-साथ बाकी जगहों से भी पुलिस फोर्स मंगवाई। कैदियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब दो घंटे में पुलिस की तरफ से पचास से ज्यादा हवाई फायर किए गए और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पुलिस ने सभी मुलाजिमों को बैरकों में बंद कर हालात काबू में किए। हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि सन्नी की मौत गोलियां खाने से हुई है। उसके साथ किसी तरह मारपीट नहीं की गई थी।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लुधियाना केंद्रीय जेल में हुई हिंसा मामले में डीसी लुधियाना को न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। वहीं लुधियाना केंद्रीय जेल के वारंट अधिकारी कुलदीप सिंह ने कहा कि कैदियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला किया। हम बचाने के लिए अंदर गए। संघर्ष में हमारे 5-6 लोग घायल हुए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख