ताज़ा खबरें
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने भारतीय तीर्थयात्रियों को पाक द्वारा वीजा देने से इनकार करने पर कड़ा विरोध दर्ज किया है। मूल नानक शाही कैलेंडर के अनुसार 16 जून को पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व को मनाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले 130 श्रद्धालुओं के जत्थे को अटारी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। अटारी रेलवे स्टेशन मास्टर को इन श्रद्धालुओं को पाकिस्तान भेजने के बारे में कोई भी क्लीयरेंस नहीं मिली। जिस कारण इन श्रद्धालुओं को लेने पाकिस्तान के वाघा रेलवे स्टेशन से अटारी आने वाली स्पेशल गाड़ी को अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

अटारी स्टेशन पर गाड़ी न पहुंचने के विरोध में पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं ने केंद्र व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरुद्ध नारेबाजी की। शहीदी पर्व के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति न मिलने के विरोध में श्रद्धालु अटारी रेलवे स्टेशन के बाहर लेट गए। कई घंटे इंतजार के बाद सभी श्रद्धालु लौट गए। पाकिस्तान जाने के लिए पंजाब के अलग-अलग गांव, कस्बों और शहरों से श्रद्धालु सुबह सात बजे अटारी स्टेशन पहुंचने शुरू हो गए थे। स्टेशन स्टाफ ने यहां न तो पानी का प्रबंध कर रखा था और न ही एसजीपीसी की तरफ से लंगर की व्यवस्था थी।

इस कारण जत्थे में शामिल 100 से अधिक श्रद्धालुओं, जिसमें बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थीं, को परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्टेशन मास्टर मोती राम का कहना है कि जब तक मुझे जत्था भेजने की स्वीकृति नहीं मिल जाती तब तक श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन के भीतर प्रवेश करने की आज्ञा नहीं दे सकता। न ही उनको कस्टम और इमीग्रेशन के लिए कह सकता हूं।

एसजीपीसी और पीएसजीपीसी मूल व तीन बार संशोधित नानकशाही कैलेंडर में पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व को लेकर तारीखों के विवाद को अभी तक सुलझा नहीं सकी है। एसजीपीसी श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी पर्व संशोधित नानकशाही कैलेंडर के अनुसार 7 जून को आयोजित करती है। पीएसजीपीसी मूल नानकशाही कैलेंडर के अनुसार 16 जून को शहीदी पर्व का आयोजन करती है। इस कारण दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास को पीएसजीपीसी ने 16 जून के अनुसार वीजा जारी करने की हिदायत दी हुई है।

वीजा न मिलने के कारण एसजीपीसी अपना जत्थे पाकिस्तान नहीं भेज रही। कुछ सिख संगठन मूल नानकशाही कैलेंडर के अनुसार शहीदी पर्व मनाने के लिए कुछ श्रद्धालुओं को पाकिस्तान भेजते हैं। पाकिस्तान दूतावास भी इन श्रद्धालुओं को वीजा जारी करता है। यह पहली बार है कि वीजा जारी होने के बावजूद शहीदी पर्व पर जत्था पाकिस्तान नहीं गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख