ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पटना: बिहार की राजनीति में आजकल खूब हलचल है। नीतीश कुमार, तेजस्‍वी यादव, अमित शाह, संजय जायसवाल के साथ प्रशांत किशोर भी लगातार गर्माहट बढ़ाए हुए हैं। शनिवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बारे में काफी कुछ कहा। अब प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की बातों का जवाब दिया है।

प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर उम्र का असर हो गया है। इसलिए ही वह कुछ भी बोलते रहते हैं। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के उस आरोप का जवाब दिया है, जिसमें मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें बीजेपी का आदमी बताया था। नीतीश कुमार ने कहा था कि प्रशांत किशोर भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार बोलना कुछ शुरू करते हैं और बोल कुछ जाते हैं।

प्रशांत किशोर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि अगर वे भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, तो कांग्रेस को मजबूत करने की चिंता भला क्‍यों करेंगे?

उन्होंने कहा, लेकिन ये दोनों ही बातें नीतीश कुमार एक साथ कह रहे हैं। वह मुझे बीजेपी का आदमी भी बात रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि मैंने जदयू को कांग्रेस में विलय कराने के लिए प्रयास किया था।

तेजस्‍वी यादव और लालू प्रसाद भी कटाक्ष

प्रशांत किशोर ने बिना नाम लिए राष्‍ट्रीय जनता दल के नेताओं पर भी कटाक्ष किया। उनका इशारा राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव की तरफ था। प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे लोगों से घिर चुके हैं, जिन पर वे खुद विश्‍वास नहीं कर सकते हैं। इसलिए ही वह डरे रहते हैं। इसी कारण वह कुछ का कुछ बोलने लगे हैं।

प्रशांत बोले- नीतीश अकेले पड़ गए हैं

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार अकेले पड़ गए हैं। उनमें घबराहट है। इसका असर उनके बयानों और उनके कार्यकलापों में साफ तौर पर दिखता है। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने अलग-अलग दावे किए। प्रशां‍त किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्‍हें बुलाया था, जबकि नीतीश का कहना था कि प्रशांत खुद ही आए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख