पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर टापर्स मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इंटरमीडियट की परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच कराई जा रही है। शिक्षा विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। इसमें गड़बड़ी में शामिल लोगों की जिम्मेवारी तय की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही नई व्यवस्था ऐसी की जा रही है कि चूक की कोई गुंजाइश ही न बचे। श्री कुमार ने यह बात देशभर में जदयू के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के मौके पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गड़बड़ी आपराधिक मामला भी बनेगा। धांधली की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। शिक्षा विभाग के अंदर के साथ ही बाहर के लोगों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस पूरे प्रकरण को शिक्षा विभाग के साथ ही वह अपने स्तर से भी देख रहे हैं। ऐसी व्यवस्था कराई जा रही है कि टॉप टेन में आने वाले छात्रों पर कोई अंगुली न उठा सके। पूरी तरह जांच के बाद ही रिजल्ट जारी होगी। उन्होंने कहा कि पहले की परीक्षा में चोरी की तस्वीर छपी तो ऐसी व्यवस्था की गई कि चोरी की कोई घटना सामने नहीं आई। चोरी रुकी तो अब गड़बड़ी का यह मामला सामने आया है।
राज्य सरकार ऐसे उपाय करेगी कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।