ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के रिछाई गांव में इंदौर के एक व्यक्ति ने महज साठ हजार रुपए में अपनी पत्नी को बेच दिया। उन दोनों का विवाह छह माह पूर्व हुआ था। खरीदार ने उसे पांच दिन तक बंधक बनाकर रखा। छठे दिन मौका पाते ही वह वहां से भाग गई और इंदौर पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने इस मामले में पति सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इंदौर के सत्येंद्र लोधी का विवाह अशोकनगर जिले के ईसागढ़ कस्बे की एक महिला से लगभग छह महीने पहले विवाह हुआ था।

कुछ दिनों पहले सत्येंद्र इंदौर से ग्राम रिछाई में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया। वहां उसके परिचित लक्ष्मण ने अपने पुत्र राम के लिए युवती खरीद कर विवाह कराने की बात कही। इस पर सत्येंद्र अपनी पत्नी को बेचने के लिए तैयार हो गया। सत्येंद्र उसके जीजा महेश और जीजा के एक साथी ने 60 हजार रुपए में सौदा तय किया और सत्येंद्र अपनी पत्नी को बेच कर चला गया।

इसके बाद लगभग पांच दिन तक खरीदार राम और उसके परिजनों ने महिला को बंधक बनाकर रखा। छठे दिन मौका पाते ही वह वहां से भाग निकली और इंदौर पहुंचकर पुलिस में केस दर्ज कराया।

इंदौर पुलिस ने केस को खनियाधाना थाने में भेज दिया। जहां महिला के पति सत्येंद्र, जीजा महेश और जीजा के साथी के अलावा राम तथा उसके पिता लक्ष्मण के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख