खंडवा: जिला पंचायत सभागार में चल रही बैठक में वन विभाग के अधिकारी का जवाब सुन विधायक विफर गये। उन्होंने डीएफओ को जूते तक मारने की धमकी दे डाली। विधायक की बात से नाराज होकर अधिकारी कोतवाली थाना पहुंचे और विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। द
रअसल, बैठक के दौरान विधायक देवेन्द्र वर्मा ने डीएफओ एसके सिंह से 2 जुलाई को लगाए गए पौधों की सुरक्षा में कर्मचारी तैनात करने के लिए कहा। साथ ही विधायक देवेन्द्र वर्मा ने डीएफओ (वनसंक्षक) एसके सिंह से पौधारोपण के बाद पौधों की देखभाल में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नागचून गांव में कथित तौर पर लगाये गये पौधे बर्बाद हो चुके हैं। उनकी देखभाल के लिये एक चौकीदार की व्यवस्था की जाए।
इस पर वन संरक्षक एसके सिंह ने कहा कि अभी विभाग के पास फंड की कमी है। जब फंड आ जाएगा तब हम इसकी व्यवस्था कर देंगे। इस बात को लेकर विधायक एवं डीएफओ के बीच गहमागहमी हो गई।
बैठक में विवाद होने के बाद बैठक को खत्म कर दिया गया एवं डीएफओ एसके सिंह ने विधायक पर जूता फेंक कर मारने एवं अपशब्द कहने के आरोप लगाए।