ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

भोपाल: मध्‍य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कमलनाथ ने कहा है कि चुनावों में पार्टी की कमान ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया संभालेंगे। दरअसल पिछले काफी दिनों से चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की कमान पर सस्‍पेंस बना हुआ था। उसी पर विराम लगाते हुए कमलनाथ ने यह बात कही।

गुना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा कि राज्‍य में पार्टी के नेता के तौर पर ज्‍योतिरादित्‍ के नाम पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि इस संबंध में औपचारिक घोषणा उपयुक्‍त समय पर होगी।ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और कमलनाथ मध्‍य प्रदेश के मुंगावली कस्‍बे में गए थे।

वहां पर कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह कालूखेदम के परिजनों से मिलने गए थे, जिनका इस महीने की शुरुआत में निधन हो गया था। वहीँ कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस में नेता हाई कमान तय करता है। समय आने दें पार्टी हाई कमान जिसे नेता बनाएगा, हम सब उसको नेता मानेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख