ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में पॉलीथीन की थलियों पर एक मई से पूर्ण प्रतिबंध लगाने की गुरूवार को घोषणा की है, ताकि पर्यावरण का संरक्षण करने के साथ-साथ गायों को इनसे बचाया जा सके और स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा सके। मुख्यमंत्री ने यहां लाल परेड ग्राउंड पर 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने एवं परेड का निरीक्षण करने के बाद भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मध्यप्रदेश में एक मई से पॉलीथीन की थैलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।’ लाल परेड ग्राउंड पर अमूमन प्रदेश के राज्यपाल गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण कर संबोधन करते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली, गुजरात के राज्यपाल भी हैं, इसलिए उनके प्रतिनिधि के रूप में मुख्यमंत्री चौहान ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। चौहान ने कहा, ‘पॉलीथीन की थलियों का उपयोग एवं उनसे पैदा हुआ कचरा पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान पर बुरा प्रभाव डाल रहे हैं। इसके अलावा, इन थलियों को खाकर गायें भी मर रही हैं।’ कपड़े के बने थैलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रतिबंध लगाने से पहले पॉलीथीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को तीन महीने का समय दिया जा रहा है। इन तीन महीनों में निर्माता तथा जनता अपना इंतजाम कर लें।’ सिमी सदस्यों को ढेर करने का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा, ‘भोपाल केन्द्रीय जेल से भागे दुर्दांत सिमी आतंकियों पर जिस तत्परता से मध्यप्रदेश पुलिस के जवानों ने कार्रवाई की, वह सराहनीय है।

मैं इसके लिए उनको बधाई देता हूं।’ सिमी के इन आठ विचाराधीन कैदियों ने दिवाली की रात को जेल से फरार होने से पहले वहां तैनात एक प्रहरी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। बाद में कुछ ही घंटों बाद 31 अक्तूबर को इन सभी सिमी सदस्यों को पुलिस ने भोपाल के बाहरी इलाके में एक मुठभेड़ में मार गिराया था। उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना का सर्जिकल हमला तारीफ के काबिल है।’ चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी के कदम की तारीफ की और कहा कि मध्यप्रदेश सरकार भी केन्द्र की तरह ‘नकदी रहित लेनदेन मिशन’ चलायेगी। उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी का कदम आतंकवाद को खत्म करने के साथ-साथ कालाधन एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।’’ चौहान ने कहा, ‘मध्यप्रदेश के लोगों ने नोटबंदी के कदम को अपना पूरा समर्थन दिया है। हम बड़ी उत्सुकता से ‘नकदी रहित लेन देन मिशन’ को चला रहे हैं।’ उन्होंने कहा मोदी के कुशल नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। चौहान ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मध्यप्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में लगातार 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई है, जबकि कृषि विकास की दर पिछले चार सालों से 20 प्रतिशत से अधिक रहा है। उन्होंने कहा देश में विकास के नाम पर मध्यप्रदेश शीर्ष पर है। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से अपील की कि वे हर साल एक पेड़ लगाएं और समाज के संपन्न लोगों से अनुरोध किया कि वे एक कुपोषित बच्चे की देखभाल करें। गणतंत्र दिवस का यह पर्व प्रदेश के अन्य जिलों इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर एवं अन्य जिलों में भी बड़ी धूमधाम से पारंपरिक तरीके से मनाया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख