मुंबई: एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर अजित पवार की परेशानी बढ़ा दी है। उन्होंने मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है। वह 29 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया था। इसके बाद शनिवार को एनसीपी नेता ने बागी तेवरों के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की।
मानखुर्द-शिवाजी नगर की जनता चाहती है बदलाव
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि 29 अक्तूबर को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करूंगा। जनता ने मुझसे यहां से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। मानखुर्द शिवाजी नगर में गुंडागर्दी और नशीली दवाओं के कारोबार से जनता बहुत परेशान है। जनता बदलाव चाहती है। मैं मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ूंगा और जरूर जीतूंगा। मुझे परवाह नहीं है कि कौन मेरा विरोध कर रहा है। जनता मेरा समर्थन कर रही है और मैं चुनाव लड़ूंगा।
भाजपा ने किया था विरोध
भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया था। भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा था कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक की उम्मीदवारी के खिलाफ है। शेलार ने कहा, हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे। हम मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और अपना अलग रुख रखेंगे।
अजित पवार ने बेटी को दिया है टिकट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी अजित पवार ने अणुशक्ति नगर से सना मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया है। सना मलिक एनसीपी के दागी नेता नवाब मलिक की बेटी हैं। मलिक को 2022 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दाऊद, छोटा शकील और टाइगर मेमन के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तार किया था।