ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार (26 अक्टूबर) को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 16 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसमें अंधेरी वेस्ट से सचिन सावंत और वांड्रे पश्चिम से आसिफ जकारिया को टिकट दिया है। इसके अलावा सांगली विधानसभा सीट से पृथ्वीराज गुलाबराव पाटिल को टिकट मिला है।

अब तक 87 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अब तक 87 सीटों पर उम्मीदवाराें के नाम फाइनल कर दिये हैं। पार्टी ने पहली सूची में 48 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसके बाद दूसरी सूची में 23 और अब तीसरी सूची में 16 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में होंगे चुनाव

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।

महाराष्ट्र कांग्रेस की तीसरी पूरी सूची:-

क्रमांक विधानसभा क्षेत्र---- आरक्षित वर्ग ---------प्रत्याशी का नाम

1- खामगांव------ ----------सामान्य -------------राणा दलीपकुमार सनाडा

2- मेलघाट----------------- एसटी-------------- डॉ. हेमंत नंदा चिमोटे

3- गढ़चिरौली-------------- एसटी-------------- मनोहर तुलसीराम पोरेटी

4 दिग्रस------------------- सामान्य------------- माणिकराव ठाकरे

5- नांदेड़ दक्षिण---------- सामान्य------------- मोहनराव मारोतराव अंबाडे

6 देगलूर------------------ एससी-------------- निवृत्तिराव कोंडीबा कांबले

7- मुखेद---------------- सामान्य-------------- हनमंतराव वेंजकटराव पाटिल बेटमोगरेकर

8- मालेगांव सेंट्रल------ सामान्य--------------- इजाज बेग अजीज बेग

9 चंदवड-------------- सामान्य ----------------शिरीषकुमार वसंतराव कोटवाल

10- इकतपुरी---------- एसटी----------------- लकीभाऊ भीका जाधव

11- भिवंडी पश्चिम---- सामान्य---------------- दयानंद मोतीराम चोराघे

12- अंधेरी पश्चिम---- सामान्य----------------- सचिन सावंत

13- वांड्रे पश्चिम------ सामान्य----------------- आसिफ जकारिया

14- तुलजापुर------- सामान्य----------------- कुलदीप धीरज अप्पासाहेब कदम पाटिल

15- कोल्हापुर उत्तर--- सामान्य ---------------राजेश भारत लाटकर

16- सांगली----------- सामान्य---------------- पृथ्वीराज गुलाबराव पाटिल

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख