मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अब सूब की सियासत में हलचल और भी तेज होती जा रही है। राजनीतिक दलों के बीच सीट शेयरिंग से लेकर सीएम फेस तक, कई तरह के सवाल सियासी गलियारों में घूम रहे हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद एमवीए के नेतृत्व को लेकर कई तरह के कयास लगना शुरू हो गए हैं।
शरद पवार ने कहा कि हम राज्य को बदलना चाहते हैं। ऐसा करते हुए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने साथ जाने का फैसला किया है। शरद पवार का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय रह गया है और एमवीए में सीएम फेस को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
शरद पवार ने आगे कहा, "गंभीर घटना होने पर लोगों की प्रतिक्रिया कितनी मजबूत है? इसका एक उदाहरण कल ठाणे जिले के बदलापुर में देखने को मिला। सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक हजारों लोग सड़कों पर उतरते हैं, यातायात बंद करते हैं। इसका मतलब है कि लोगो में बहुत अस्वस्थता है।
उन्होंने कहा, मैंने कल उदाहरण देखा कि लोग कैसे कड़ी प्रतिक्रिया देते हैं। शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने संयम के साथ प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और लोग बदलाव चाहते हैं।"