मुंबई (जनादेश ब्यूरो): महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शुक्रवार (10 नवंबर) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार से मुलाकात की। इसके तुरंत बाद अजित पवार दिल्ली पहुंचे हैं। यहां वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं
दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय होगी जब अजित पवार ग्रुप की दिल्ली में बैठक होने की संभावना हैं इसके अलावा शरद पवार से मिलने के तुरंत बाद अजित पवार का दिल्ली आकर शाह से मुलाकात करने को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है
हालांकि तमाम अटकलों को खारिज करते हुए शरद पवार की बहन सरोज पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सारी मुलाकात परिवारिक है। जन्मदिन की वजह से शरद पवार और अजित पवार की प्रतापराव पवार के घर पर मुलाकात हुई। उन्होंने कहा, ''हम जब मिलते हैं, तो हंसते और एक दूसरे का मजाक बनाते हैं। हम बहुत खुश हैं कि काफी लंबे समय बाद मिले।''
शरद पवार गुट क्या बोला?
शरद पवार गुट के नेता जंयत पाटिल ने कहा कि दोनों नेताओं (शरद पवार और अजित) पवार की मुलाकात परिवारिक है, तो इसमें मैं क्या कह सकता हूं। मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं तो ऐसे में पार्टी को लेकर सवाल करिए।
गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे अजित पवार
अजित पवार मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर अमित शाह से चर्चा कर सकते हैं। ऐसी संभावना इस कारण जताई जा रही है क्योंकि आरक्षण को लेकर आंदोलन तेज होता जा रहा है। मनोज जरांगे ने गुरुवार (9 नवंबर) को ही मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की अपनी मांग को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए 15 नवंबर से महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे।
बता दें कि अजित पवार के नेतृत्व में कई विधायकों ने कुछ महीने पहले बगावत कर दी थी। इसके बाद ये लोग सीएम एकनाथ शिंदे और बीजेपी की सरकार में शामिल हो गए। इस सरकार में अजित पवार डिप्टी सीएम बन गए। एनसीपी में इस टूट के बाद अजित पवार और शरद पवार कई दफे मुलाकात कर चुके हैं।
हालांकि दोनों गुट पार्टी के चुनाव सिंबल पर दावा कर रहे हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग में मामला चल रहा है।