मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन के क्रैश होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, चार्टर्ड प्लेन बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान रनवे पर क्रैश हो गया। इसके बाद प्लेन दो हिस्सों में टूट गया और उसमें आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। प्लेन में 6 पैसेंजर्स और 2 क्रू मेंबर सवार थे। इनमें से 3 जख्मी बताए जा रहे हैं।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई एयरपोर्ट के रनवे 27 पर उतरते समय क्रैश हो गया। प्लेन में 6 यात्री और 2 क्रू मेंबर थे।
डीजीसीए ने बताया कि हादसा भारी बारिश के कारण हुआ। बारिश की वजह से विजिबिलिटी 700 मीटर थी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस हादसे के बाद की वीडियो में मुंबई एयरपोर्ट पर बारिश के बीच रनवे के पास विमान के मलबे को देखा जा सकता है।
हादसे के दौरान विमान में आग लग गई थी जिसपर आपातकालीन सेवाओं ने काबू पा लिया।
इससे पहले 29 जून 2018 में मुंबई के घाटकोपर इलाके में चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया था। इस हादसे में को-पायलट की मौत हो गई थी। जो प्लेन क्रैश हुआ, वो 26 साल पुराना था। कई महीनों से इसे ठीक करने का काम चल रहा था। क्रैश में जान गंवाने वाली को पायलट मारिया ज़ुबेरी के पति का भी कहना था कि ख़राब मौसम के कारण टेस्ट फ़्लाइट को एक दिन टाला गया था, लेकिन अगले दिन भी वैसे ही मौसम में टेस्ट फ़्लाइट हुई। इससे प्लेन क्रैश हो गया।