ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: धर्म प्रचारक जाकिर नाइक ने शनिवार को कहा कि उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, न्याय के लिए मीडिया ट्रायल के खिलाफ भारत के भाई-बहन मेरा साथ दें। नाइक ने यह भी दावा किया कि बांग्लादेश के किसी भी अधिकारी ने यह नहीं कहा कि उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों की प्रेरणा दी है। दरअसल, ढाका हमले में शामिल हमलावरों में से एक हमलावर जाकिर से प्रभावित था। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेशी सरकार के लोगों से उन्होंने बात की। अधिकारियों को विश्वास नहीं है कि उन्होंने बांग्लादेशी आतंकवादियों को मासूम लोगोंं की हत्या करने के लिए प्रेरित किया। नाइक ने कहा, 'दुनिया भर में मेरे लाखों प्रशंसक हैं। 50 प्रतिशत से ज्यादा बांग्लादेशी मेरे प्रशंसक हैं, लेकिन यह कहना कि मैं उन्हें मासूमों की हत्या करने के लिए प्रेरित करता हूं, शैतानी बात होगी। फिलहाल सउदी अरब में मौजूद नाइक का कहना है कि सिर्फ एक देश ने उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हुआ है और वह ब्रिटेन है। जाकिर नाइक ने कहा कि क्या वे ऐसे व्यक्ति को सम्मानित कर सकते हैं जो आतंकवाद को बढ़ावा देता हो।

गौरतलब है कि बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुजमा खान ने कहा कि उनकी खुफिया एजेंसियां नाइक की जांच कर रही हैं, क्योंकि उनके भाषण भड़काऊ प्रतीत होते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख