मुंबई: पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने आज (शनिवार) कहा कि महाराष्ट्र में राज्य मंत्रिमंडल से एकनाथ खडसे को बाहर करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जिम्मेवार हैं। राणे ने कहा, ‘भाजपा ‘बहुजन’ समुदाय के नेतृत्व को निशाना बना रही है।’ विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक केवल बहुजन समुदाय (ओबीसी) के मंत्रियों को ही निशाना बनाया गया है। राज्य में 17 महीने पुराने भाजपा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से राजस्व मंत्री के बाहर जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राणे ने कहा, ‘फडणवीस ने खडसे का विकेट लिया।’ उन्होंने कहा, ‘एक तरफ आप उन्हें क्लीनचिट देते हैं और दूसरी तरफ आप दिल्ली जाकर पार्टी से खडसे का इस्तीफा लेने का अनुरोध करते हैं और घोषणा करते हैं कि (भाजपा) अध्यक्ष इस संबंध में फैसला करेंगे।’ राज्य के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राणे ने कहा, ‘मुख्यमंत्री से उन्हें इस्तीफा देने को कहना चाहिए था और उन्हें बताना चाहिए था कि आरोपों की जांच करायी जाएगी।
लेकिन इस तरह सरेआम अपमान ठीक नहीं है।’