ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

जयपुर (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस से बागी हुए सचिन पायलट की पार्टी में वापसी के साथ ही पिछले एक महीने से राजस्थान में जारी सियासी संकट आखिरकार समाप्त हो गया है। वहीं, आज कांग्रेस की बैठक हो रही है। वहीं, भाजपा की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुई हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस से सुलह के तीन दिन बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बैठक में आमना-सामना होगा।

जो भी हुआ उसे भूलने की जरूरत: सीएम गहलोत

सचिन पायलट और बागी विधायकों के पार्टी में लौटने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पिछले एक महीने में पार्टी में जो भी गलतफहमी हुई है, हमें देश, राज्य, लोगों और लोकतंत्र के हित को देखते हुए उसे भूलने की जरूरत है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिनके खिलाफ पायलट ने बगावत की थी और उन्होंने भी पायलट को खूब खरी-खोटी सुनाई थी, वह भी अब कह रहे हैं कि वह पायलट खेमे की ओर से उठाई गई शिकायतों को सुनेंगे।

 

भाजपा की बैठक जारी, पूर्व सीएम वसुंधरा भी हुईं शामिल

राजधानी जयपुर में भाजपा के पार्टी मुख्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक चल रही है। इस बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी मौजूद है। वहीं, बताया गया है कि भाजपा में आंतरिक कलह भी चल रहा है। इसी के चलते भाजपा विधायक दल की बैठक को कई बार टाला गया है। 

वहीं, राजधानी जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक का आयोजन शाम पांच बजे किया जाएगा। इस बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री के घर पर होगा। इस बैठक में बागी विधायक भी मौजूद रहेंगे। बैठक का लक्ष्य दोनों ही गुटों के बीच मेल-मिलाप कराना है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गहलोत और पायलट किस तरह एक-दूसरे से मिलते हैं। 

जयपुर लौटे गहलोत समर्थित विधायक, 14 अगस्त से विधानसभा सत्र

बुधवार को गहलोत खेमे के विधायक जैसमेर से जयपुर लौट आए। उन्हें जयपुर के फेयरमोंट होटल में ठहराया गया है, यह वही होटल है, जहां से वे 31 जुलाई को जैसलमेर गए थे। वहीं, जैसलमेर से लौटने के दौरान सभी विधायक गाना गाते सुने गए। दूसरी तरफ, 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होगा। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी बैठक में होंगे शामिल

वहीं, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल आज सुबह जयपुर के होटल फेयरमोंट पहुंचे हैं। विधायक दल की बैठक के दौरान वह मौजूद रहेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन भी शामिल होंगे। 

पायलट गुट के विधायक घर लौटे

गहलोत गुट के विधायक जहां होटल में ठहरे हुए हैं, वहीं पायलट गुट के विधायक अपने-अपने घर पर ही हैं। पायलट समर्थित सभी विधायक दो दिन पहले ही घर लौटे हैं। ये सभी विधायक एक महीने तक होटल में ठहरे हुए थे। मंगलवार शाम वे जयपुर लौट आए। वहीं, बुधवार शाम को पायलट ने इन विधायकों के साथ बैठक भी की थी। 

बसपा विधायकों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

दूसरी तरफ, बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए, इस मामले को कल तक के लिए टाल दिया है। भाजपा विधायक मदन दिलावर की तरफ से ये याचिका दायर की गई है। वहीं, इस संबंध में बसपा ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख