जोधपुर: राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर छापा मारने के लिए जोधपुर पहुंची है। सीएम के करीबियों पर ईडी की शिकंजा कसता ही जा रहा है।
उर्वरक घोटाले में ईडी कई जगह छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इस घोटाले में सीएम के भाई अग्रसेन का नाम सामने आया था। फिलहाल ईडी की छापेमारी सीएम गहलोत के भाई के यहां जारी है। वहीं ईडी के छापे पर कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 'छापाराज' पैदा किया, लेकिन हम डरेंगे नहीं।
छापे के दौरान ईडी की टीम पीपीई किट पहनकर पहुंची। टीम गहलोत के भाई के घर दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है। बताया गया है कि ईडी की टीम सुबह 11 बजे अग्रसेन के घर पर पहुंची। फिलहाल, ईडी की टीम अग्रसेन के अनुपम कृषि कंपनी पर छापा मार रही है। वहीं, सीमा शुल्क विभाग ने इस मामले में मुकदमा चलाया है और कंपनी पर 7 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने साल 2007 से 2009 के बीच किसानों से पैसे का गबन कर निजी कंपनियों को दे दिया। बता दें कि, उस दौरान सूबे में उनके भाई अशोक गहलोत की सरकार थी और केंद्र में मनमोहन सिंह थे।
भाजपा का आरोप था कि राजस्थान के तत्कालीन सीएम के भाई की कंपनी ने कथित रूप से सब्सिडी वाले उर्वरक का निर्यात किया, जबकि इसका प्रयोग करने की अनुमति केवल घरेलू उपभोक्ताओं को थी। भाजपा ने कहा था कि किसानों के लिए आयात किए जाने वाले उर्वरक, पोटाश के मूरेट का निर्यात किया गया था।
हालांकि, उस दौरान अग्रसेन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया था। वहीं, अब ईडी ने एक बार फिर इस मामले की फाइलें खोल दी हैं। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच सीएम गहलोत के आगे यह एक नया संकट बनकर उभरा है।
मोदी के 'छापाराज' से नहीं डरेगी राजस्थान की जनता
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के फार्म हाउस व अन्य परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उनके 'छापाराज' से राजस्थान की जनता डरने वाली नहीं है और इस तरह की कार्रवाई से राज्य की कांग्रेस सरकार नहीं डिगेगी।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपने इस देश में 'छापाराज' पैदा किया हुआ है। आपके इस 'छापाराज' से राजस्थान डरने वाला नहीं। आपके 'छापाराज' से राजस्थान की आठ करोड़ जनता घबराने वाली नहीं है।'
सुरजेवाला ने कहा,' जैसे ही भाजपा का राजस्थान चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यंत्र शुरू हुआ तभी से केंद्र सरकार की ओर से आयकर, ईडी व सीबीआई से इस तरह के काम करवाए जा रहे हैं। जब वे इन सारे हथकंडों में फैल हो गए तो यह छापेमारी का काम कर रहे हैं।'