ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

जयपुर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को बिना अनुमति बारात निकालने पर पुलिस ने उन्हें रोका और दूल्हे को एक पर्चा थमा दिया। बता दें कि राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन, धारा 144 लागू है जिसके तहत पांच से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर पाबंदी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशभर में लॉकडाउन का एलान कर दिया है। लालगढ़ जाटान थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बुधवार को बताया कि साधूवाली जा रही दो कारों को नाकाबंदी के दौरान रोक कर पूछताछ की गई। दोनों कारों में दूल्हे सहित करीब 10-11 बाराती साधूवाली जा रहे थे।

उन्होंने बताया, '24 वर्षीय दूल्हा अमरजीत बावरी से शादी की अनुमति के बारे में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं मिला। इसलिए कोरोना वायरस के संबंध में उन्हें जागरुक करने के उद्देश्य से एक पर्चा थमाया गया। दूल्हे को जो पर्चा थमाया गया, उस पर लिखा था 'मैं समाज का दुश्मन हूं। किसी के कहने पर घर नहीं बैठूंगा। मैं खुद मरूंगा और सबको मारूंगा।'

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और उन्हें समझाईश के बाद गंतव्य स्थान के लिये जाने दिया गया।

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था। उसके बाद पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउ का एलान कर दिया। इस दौरान कई जगहों पर लोगों ने पाबंदियों का उल्लंघन किया। पकड़े जाने पर पुलिस ने भी अलग-अलग तरह से उन्हें सजा दी, जिनमें एक सजा यह भी थी कि उनके हाथ में तख्ती या पर्ची थमा दिया जाता है, जिसपर लिखा होता है- मैं समाज का दुश्मन हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख