नई दिल्ली: दीवाली खत्म हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन प्रदूषण का असर किसी भी तरह से कम होते हुए नहीं दिख रहा है। दिल्ली की आवो-हवा में घुला जहर लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से ही दिल्ली एनसीआर गैस चैंबर बनी हुई है। हालात इतने खराब है कि कुछ जगहों पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में हालात बेहद खराब होते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदूषण के मामले में राजधानी सबसे प्रदूषित 10 शहरों में पहले नंबर पर आ गई है। गुरुवार सुबह दिल्ली इस सूची में पहले नंबर पर है। यहां का एक्यूआई 355 दर्ज किया गया।
डेटा के मुताबिक आनंद विहार का एक्यूआई गुरुवार सुबह 425 बना हुआ है जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं वजीरपुर के हालात भी बहुत ही खराब हैं। यहां सुबह एक्यूआई 428 रहा।
द्वारका सेक्टर 8 में भी प्रदूषण से बुरा हाल है. सुबह 6 बजे एक्यूआई 368 पहुंच गया। अलीपुर में भी हवा की गुणवत्ता 386 के साथ बहुत ही खराब दर्ज की गई है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हवा की क्वालिटी 431 दर्ज की गई।वहीं विवेक विहार में बहुत ही खराब 408 बनी हुई है। सुबह साढ़े 5 बजे दिल्ली के एनएसआईटी द्वारका में हवा की क्वालिटी 388 दर्ज किया गया।
दिल्ली में स्मोग से बुरा हाल
दिल्ली में एक ओर सर्दी दस्तक दे रही है। अब सुबह और शाम के वक्त राजधानी का मौसम ठंडा होने लगा है लेकिन दूसरी ओर प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। हवा बेहत खराब हो चुकी है कि लोगों के लिए सांस ले पाना दूभर हो गया है। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए खराब हवा बेहद चिंताजनक है। इस वजह से जरूरी है कि घर से निकलने से पहले मास्क का इस्तेमाल करें।
दिल्ली का इलाका.....एक्यूआई@ 7.00एएम.......कौन सा 'जहर....कितना औसत
मुंडका ...........----------419 ...........------पीएम 10 लेवल हाई......----404
वजीरपुर ...........--------428 ..................पीएम 10 लेवल हाई..........424
जहांगीरपुरी................431 ...................पीएम 10 लेवल हाई.........413
आरके पुरम...............378.................पीएम 2.5 का लेवल हाई......378
ओखला ...................368................पीएम 2.5 लेवल हाई...........368
बवाना......................409..............पीएम 2.5 का लेवल हाई.......409
विवेक विहार.............408..............पीएम 2.5 लेवल हाई............408
नरेला......................382..............पीएम 2.5 लेवल हाई...........382
अशोक विहार...........417..............पीएम 2.5 का लेवल हाई........417
द्वारका...................378..............पीएम 2.5 लेवल हाई............378
पंजाबी बाग.............388.............पीएम 2.5 का लेवल हाई.......388
रोहिणी...................404.............पीएम 2.5 लेवल हाई.........404
सबसे खराब श्रेणी में दिल्ली का एक्यूआई
दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (जो हरदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है, यह बुधवार 351, मंगलवार को 373, सोमवार को 381 और रविवार को 382 दर्ज किया गया था। बुधवार को शहर भर के सात स्टेशनों पर वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया. आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, मुंडका, रोहिणी, जहांगीरपुरी, वजीरपुर और विवेक विहार में हवा बहुत ही खराब दर्ज की गई।
अक्टूबर में प्रदूषण की लिस्ट में दिल्ली टॉप-10 में
दिल्ली अक्टूबर महीने में भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा और राष्ट्रीय राजधानी की हवा में ‘पीएम 2.5' का औसत स्तर 111 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था, ये जानकारी एक नए विश्लेषण से सामने आई थी। स्वतंत्र थिंकटैंक ‘सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर' (सीआरईए) के विश्लेषण से पता चला है कि अक्टूबर में भारत के सभी शीर्ष 10 प्रदूषित शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौजूद थे।