नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र में 266 नव निर्वाचित सांसदों ने शपथ ली। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली। वहीं पहले दिन सदन की कार्यवाही स्थगित होने से पहले आखिरी शपथ मध्य प्रदेश के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने ली। बाकी के बचे सांसद कल यानि मंगलवार (25 जून) को लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे। 18वीं लोकसभा के पहले दिन की कार्यवाही को मंगलवार (25 जून) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
शिक्षा मंत्री की शपथ के दौरान सदन में नीट-नीट के नारे गूंजे
कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ''आज संसद सत्र का पहला दिन था और आज का ये दिन कई मायनों में अलग था। आज विपक्ष के नेताओं ने संसद परिसर में संविधान दिखाकर ये साफ कर दिया कि ये देश संविधान से चलेगा। वहीं जब सदन में शिक्षा मंत्री शपथ लेने आए तो सदन नीट-नीट के नारों से गूंज उठा। ये दोनों घटनाएं बताती हैं कि अब लोकतंत्र के मंदिर में किसी एक की मनमर्जी नहीं चलेगी। अब यहां जनता के मुद्दे उठाए जाएंगे। किसानों, युवाओं, मजदूरों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात होगी।
पोस्ट में आगे कहा गया है कि ये सदन अब किसी के अहंकार का नहीं... बल्कि करोड़ों हिंदुस्तानियों की आशाओं और उम्मीदों का गवाह बनेगा। कांग्रेस का वादा है, हम आपकी आवाज सदन में उठाएंगे हर कीमत पर संविधान और लोकतंत्र बचाएंगे।''
स्पीकर चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं की कल होगी बैठक
इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के संसद के नेताओं की कल बैठक होगी। इस बैठक में स्पीकर चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
18वीं लोकसभा के पहले सत्र की आज शुरू हो गया है। तीन जुलाई तक चलने वाले सत्र के शुरुआती दो दिन नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, जबकि गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।